नई दिल्लीः सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले का मामला थमता नहीं दिख रहा है। ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बुधवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब एक और कारोबारी अमित अरोड़ा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। अमित अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। ईडी द्वारा इस मामले में यह छठी गिरफ्तारी की गई है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा को देर रात मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जा सकता है जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी।
बता दें कि सीबीआई ने मामले में हाल ही में दायर चार्जशीट में दावा किया है कि अमित अरोड़ा, दो अन्य आरोपित दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ‘करीबी सहयोगी’ हैं और मामले में ‘अनियमित धन के प्रबंधन और डायवर्ट करने में सक्रिय रूप से शामिल थे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में अनियमितता को लेकर सवाल उठे तो उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 22 जुलाई को केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश की थी।