रोज़ाना24न्यूज़: पंजाब के शहर लुधियाना में इलाका दरेसी की शाही दवाखाना गली में एक पुरानी इमारत में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पड़ा सामान जलकर राख गया। बताया जा रहा है कि आग गली में बिजली तार में स्पार्किंग होने की वजह से लगी है। आग लगने वाली बिल्डिंग के नीचे कई दुकानें भी बनी हैं। जैसे ही आग लगने का इलाके के लोगों को पता चला तो उन्होंने तुरंत बिल्डिंग के मालिक को फोन किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। इलाके के लोगों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू न पाया जा सका। अभी तक करीब 5 गाड़ियां पानी की लग चुकी हैं।आग बुझाने में सबसे बड़ी दिक्कत फायर कर्मचारियों को यही आई कि जिस गली में आग लगी थी, वह बहुत तंग गली थी। फायर कर्मचारियों ने किसी तरह पानी की पाइप बिछा कर पानी घटना स्थल तक पहुंचाया और बौछारें करके आग पर काबू पाया। फायर कर्मचारियों ने करीब 250 मीटर लंबा पाइप बिछाकर घटना स्थल तक पानी पहुंचाया। शाही दवाखाना में लगी आग से बिल्डिंग की दूसरी मंजिल की छत गिर चुकी है। वहीं अब बिल्डिंग में कई जगह दरारें आ चुकी हैं। दरारें आने के कारण अब कभी भी बिल्डिंग गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। दरारें आने के कारण ही फायर कर्मचारियों को पानी की तेज बौछारें मारने में काफी दिक्कत आती रही। लोगों के मुताबिक, यह ईंट-बाले से बनी पुरानी इमारत है। बारिश में भी इस बिल्डिंग के गिरने का डर बना ही रहता था। घटना स्थल पर इलाके की पुलिस भी पहुंची, जिन्होंने लोगों की भीड़ को खदेड़ा।