उदयपुर: राजस्थान में उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर भारतीय सेना के गोला बारूद से भरे एक ट्रक में शुक्रवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक में आग लगने के बाद उसमें रखे गोला बारूद में धमाके होने लगे। आर्मी के इस ट्रक में ड्राइवर सहित दो लोग मौजूद थे लेकिन वे सुरक्षित बाहर निकल गए। ट्रक में भरे गोला बारुद में लगातार धमाके होने के चलते हाईवे जाम हो गया. करीबन 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार यह घटना उदयपुर से 60 किलोमीटर दूर गोंडा में हुई। आग लगने के स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आ सके लेकिन आर्मी अधिकारियों के अनुसार तकनीकी खराबी आने से ट्रक में आग लगी थी। आर्मी स्टेशन आ रहे इन ट्रकों में गोला बारूद रखा था. आग लगने के बाद एक के बाद एक कई विस्फोट हुए. उनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
हाईवे पर जैसे ही ट्रक में आग लगी उसके ठीक बाद आर्मी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। आर्मी की क्विक रिएक्शन टीम ने घटनास्थल के आधा किलोमीटर दूर तक के एरिया को सीज कर दिया और हाईवे पर आवाजाही बंद कर दी। घटनास्थल पर करीबन 10-10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अधिकारियों की मानें तो ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ भी था।