मोहाली. मोहाली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने शातिर चोर और अपराधी रवि उर्फ पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पुजारी कुछ महीनों में ट्राइसिटी इलाके से चोरी के कम से कम 35 मामलों में शामिल था। आरोपी द्वारा लक्षित घरों में से एक घर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का था। पुलिस ने दावा किया है कि जब पुजारी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, तब वह जमानत पर बाहर था और आरोपी के कब्जे से 1.5 करोड़ रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया था।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. संजीव गर्ग ने सोमवार को गिरफ्तार व्यक्ति रवि उर्फ पुजारी को कुख्यात चोर बताया, जो पहले भी चोरी के कई मामलों में नामजद रह चुका है। मौजूदा मामले में एसएसपी ने बताया कि पुजारी के खिलाफ फेज वन थाने में 13 नवंबर को FIR दर्ज की गयी थी. FIR दर्ज होने के बाद डीएसपी (जांच) गुरशेर सिंह संधू के नेतृत्व में एक टीम ने मामले की जांच की और पुजारी को गिरफ्तार कर लिया।