लुधियानाः जिले के कस्बा जगराओं में ज्वैलर की दुकान पर कारीगर द्वारा सोना चुराने का मामला सामने आया है। इस वारदात का खुलासा वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज सामने आने के बाद हुआ है। कारीगर ने दुकान से 143 ग्राम सोना चुरा लिया। आरोपी की पहचान कोलकता में रहने वाले दीपक दास के रूप में हुई है। आरोपी को दुकानदार लक्ष्मण ने इस भरोसा पर रखा था क्योंकि लक्ष्मण भी कलकत्ता के गांव हांवड़ा डोमचूर का रहने वाला है। लक्ष्मण ने बताया कि उसके पास कई दुकानों के गहने बनने के लिए आते रहते हैं।
लक्ष्मण ने बताया कि न्यू कंडा ज्वेलर्स का 40 ग्राम, हरि ज्वेलर्स 25 ग्राम, बीके 25 ग्राम, न्यू डायमंड 25 ग्राम और लक्ष्मण का 28 ग्राम सोने की चपत लगा गया। इस बीच जब उसने देखा कि दुकानदारों का सोना कम हो रहा है तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, जिसके बाद खुलासा हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपी चोर दीपक दास बहुत सफाई से सोना चुरा रहा है। चोरी किए गए सोने की कीमत करीब 7 लाख रुपए है।
इस घटना के बाद शहर के समस्त ज्वेलर अपने कर्मचारियों की वेरिफिकेशन में जुट गए है। घटना जगराओं के नलकेया वाला चौक की है। दुकान से सोना चुराने के बाद आरोपी दीपक रातों-रात जगराओं छोड़ कर फरार हो गया है। इस संबध में एसएसपी जिला लुधियाना देहाती हरजीत सिंह को पीड़ितों ने शिकायत सौंपी। मामले की जांच एएसआई तरसेम सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने घटना स्थल से फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस मुताबिक आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है।