खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में 20 वर्षीय एक व्यक्ति ने ज़मीनी विवाद को लेकर अपने 24 वर्षीय रिश्तेदार का सिर कलम कर दिया और आरोपी के दोस्तों ने कटे हुए सिर के साथ ‘सेल्फी’ ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना हाल में मुर्हू इलाके में हुई। मृतक के पिता दसाई मुंडा द्वारा दो दिसंबर को दर्ज करायी गई प्राथमिकी के आधार पर मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी समेत छह लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कानू मुंडा की अगवा कर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस जांच में ये बाते सामने आई है कि कानू मुंडा को जंगल के अंदर ले जाकर अपराधियों ने पहले उसपर धारदार हथियार से वार कर उसे मारा, उसके बाद शव को घसीटकर और घने जंगल में ले गए। जहां उसके सिर को काट अलग कर दिया, इसके बाद सभी आरोपियों ने कटे हुए सिर को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाई. शव के ऊपर सिर रखकर भी फोटो लिया।
इसके बाद शव को दफन कर ऊपर से पत्तों को ढक दिया। फिर सिर को लेकर जाकर पेलोल में दफन कर दिया। जानकारी के अनुसार कानू की हत्या का मास्टरमाइंड कानू मुंडा का चचेरा भाई ही है। पुलिस ने इस मामले में मृतक का चचेरे भाई सागर मुंडा और सीनू मुंडा,उलिहातू निवासी अमरजीत पूर्ति, सेरेंगडीह निवासी अनमोल टूटी और तिनतिला निवासी जयमसीह ओड़ेया को गिरफ्तार किया है। प्राथमिकी में 55 वर्षीय मुंडा ने कहा है कि उसका बेटा कानू मुंडा एक दिसंबर को घर पर अकेला था, जब परिवार बाकी के सदस्य खेतों में काम करने गए थे. घर लौटने पर ग्रामीणों ने बताया कि उनके भतीजे सागर मुंडा तथा उसके दोस्तों ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कटे हुए सिर के साथ सेल्फी ली थी। उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपी के परिवार के बीच एक भूखंड को लेकर लंबे समय से विवाद है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।