रोजाना24न्यूज: एमसीडी में बीजेपी (MCD Elections) का 15 साल पुराना किला ध्वस्त हो गया। घोषित परिणाम के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) ने एमसीडी में 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी को 104 सीटों पर ही जीत मिली है। कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं।
जीत की खुशी में आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई। ऐसा ही माहौल जालंधर में देखने को मिला, जब आम आदमी पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर एक-दूसरे को लड्डू खिलाए व डोल पर खुशी के भंगड़े डालें।
एमसीडी चुनावों में ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी को चुनाव प्रचार में बड़े चेहरों को उतारने के बावजूद हार का स्वाद चखना पड़ा। MCD में AAP का धुआंधार प्रचार और कूड़े पर वार आप के काम आया, वहीं बीजेपी के खिलाफ नाराजगी ने उसे एमसीडी से बाहर कर दिया। महज ये कोई संयोग नहीं है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बल्कि इसके पीछे कई अहम कारण हैं।
घोषित नतीजों के अनुसार जामा मस्जिद सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुल्ताना आबाद ने जीत दर्ज की है। सुल्ताना को 11,216 वोट मिले। यहां बीजेपी उम्मीदवार आशा वर्मा को कुल 847 और कांग्रेस की शाहीन को 3793 वोट मिले हैं। लाजपत नगर से बीजेपी के कुंवर अर्जुन पाल सिंह मारवा ने जीत हासिल की है। रंजीत नगर से आम आदमी पार्टी के अंकुश नारंग जीत गए हैं। शकरपुर में कमल का फूल एक बार फिर खिल गया है।
इस मौके पर पंजाब स्टेट सैकेट्री राजविंदर कौर ने कहा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी हमेशा के लिए अब चुन्नी है और लोग आम आदमी पार्टी को लाकर खुश हैं क्योंकि जो काम आम आदमी पार्टी कर रही है वह कोई भी सरकार में देखने को नहीं मिला। पंजाब के सभी नेताओं में खुशी की लहर हैं। यह जीत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ लोगों की भी है। इस मौके पर पंजाब स्टेट सैकेट्री राजविंदर कौर, लोकसभा इंचार्ज व चेयरमैन मंगल सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वह चेयरमैन अमृतपाल, डिस्ट्रिक्ट सैकेट्री जालंधर सुभाष शर्मा, जालंधर डिस्टिक ऑफिस इंचार्ज संतोख भगत, वार्ड नंबर 52 आप लीडर अनिल हांडा आदि अन्य कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।