रोज़ाना24न्यूज़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई को आज मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस विश्नोई को गिरफ्तार करने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि दिल्ली पुलिस में लॉरेंस बिश्नोई की 5 दिन की हिरासत आज खत्म हो गई थी, जिसके बाद पंजाब के एडवोकेट जनरल ने लॉरेंस विश्नोई की ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की।
वही दिल्ली पुलिस ने भी लारेंस विश्नोई की कस्टडी दिए जाने की मांग करते हुए कोर्ट को बताया कि आर्म्स एक्ट मामले में पूछताछ कर रहे है। जिसमे अभी तक कुछ खास पता नही चल पाया है। इसलिए इसकी कस्टडी को और बढ़ाया जाए। दूसरी तरफ, कोर्ट में विश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की मांग का विरोध करते हुए कहा था कि विश्नोई को पंजाब में जान का खतरा है।अगर लारेंस को पंजाब ले जायगा गया तो उसका फेक एनकाउंटर भी हों सकता है। विशाल चोपड़ा ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली की मकोका कोर्ट में भी ट्रायल पेंडिंग है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा विश्नोई को पंजाब ले जाने पर लगाए के स्टे का हवाला भी कोर्ट को देते हुए ट्रांजिट रिमांड का विरोध किया है।
विश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने कोर्ट में कहा कि पंजाब पुलिस जरूरत पड़ने पर लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन उसे दिल्ली से बाहर नहीं ले जाया जाना चाहिए।
वहीं, लॉरेंस की जान को खतरा के उठते सवालों पर पंजाब पुलिस की ओर से एसपी स्तर के अधिकारी की लॉरेंस को पंजाब लाने की जिम्मेदारी लगाई गई है, इतना ही नहीं पंजाब पुलिस ने वीडियो कैमरा भी साथ रखा है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि लॉरेंस की सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है. गाड़ियों में कैमरे लगे हैं और पुलिसकर्मियों के पास आधुनिक हथियार है।