रोजाना24न्यूज: महानगर के लंबा पिंड चौक के पास स्थित परमिंदर अस्पताल में मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है। मरीज की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल में भारी हंगामा किया। मृतक के परिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण उनकी मरीज की मौत हुई है। मृतक की पहचान अमर सिंह निवासी गांव रेरू के रूप में हुई है। मृतक के परिवारिक सदस्यों ने बताया कि उन्होंने 4 दिन पहले अपने मरीज को अस्पताल में दाखिल करवाया था और दो दिन से डॉक्टर बिना बताए कहीं चले गए। हालांकि जो काम डॉक्टर का था।
https://youtu.be/IKVWaWK13-g
परिजनों का कहना है कि अस्पताल का काम वहां पर नर्स कर रही थी। जिसके चलते उनके मरीज का सही ढंग से इलाज ना किए जाने के कारण मौत हो गई। मृतक के परिवारिक सदस्यों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद अस्पताल स्टाफ की तरफ से उनके साथ बदतमीजी भी की गई और परिजनों ने कहा कि उन्हें लगता है कि स्टाफ मेंबर नशे की हालत में था। इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल के स्टाफ मेंबर को अपने साथ ले गई और मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं दूसरी तरफ अस्पताल की स्टाफ मेंबरों ने बताया कि उन्होंने मरीज के परिवार को बता दिया था कि डॉक्टर कहीं बाहर जा रहे है लेकिन पीड़ित परिवार की तरफ से कहा गया था कि वह कई सालों से इलाज इन्हीं डॉक्टर के पास करवा रही है और अब भी यही से इलाज करवाएंगे।