India vs Bangladesh : चटगांव वनडे में भारत की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 227 रन से जीत दर्ज की। मैच के नायक ओपनिंग बैट्समैन ईशान किशन (Ishan Kishan) रहे, जिन्होंने करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर शुरू से ही मुकाबले को एकतरफा बना दिया। रनों के मार्जन के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
टीम इंडिया इस जीत के साथ क्लीन स्वीप के खतरे से बच गई और तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-2 से हार के साथ समाप्त करने में सफल रही। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. ईशान किशन ने 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए. विराट कोहली के बल्ले से भी 113 रन आए. भारत की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम 182 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
ईशान का दोहरा शतक शिखर धवन पूरी वनडे सीरीज के दौरान फ्लॉप रहे। आज वो महज तीन रन का योगदान ही दे पाए. ईशान किशन और विराट कोहली ने इसके बाद मोर्चा संभाला. शतकीय साझेदारी तक किशन संभल कर खेलते नजर आए. इसके बाद बाएं हाथ के इस बैटर ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। विराट एक छोर पर केवल स्ट्राइक बदलते रहे। देखते ही देखते किशन दोहरे शतक तक पहुंच गए. उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर दोहरा शतक बनाया।