नई दिल्लीः आजकल ऑनलाइन शॉपिंग बेहद आम हो गई है। लोग घर बैठे ऑनलाइन साइट्स से खरीददारी कर रहे हैं। लेकिन ठगी करने वालों ने भी नए तरीके ढूंढ लिए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के गोपालगंज में। जहां एक छात्रा ऑनलाइन ठगी का शिकार बन गई है। सिर्फ 500 रुपए का सूट खरीदने के चक्कर में 3 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गई। दरअसल ग्रेजुएट की छात्रा साक्षी कुमारी ने बीते हफ्ते 510 रुपए की ऑनलाइन एक सूट खरीदा।
ऑनलाइन खरीदारी करते ही मोबाइल पर मैसेज आया और अगले दिन ही साइबर अपराधियों ने लकी ड्रॉ में फर्स्ट प्राइज; 12 लाख 60 हजार रुपए कैश या टाटा सफारी कार जीतने की सूचना दी। कॉल करने वाले ने खुद को ऑनलाइन शॉपिंग एप कंपनी का अधिकारी बताया। कंपनी का आइकार्ड और आधार कार्ड भी भेजा दिया। जिसके बाद छात्रा को यकीन हो गया। और यही से वो साइबर ठगों के जाल में फंसती चली गई। अगले दिन फिर छात्रा के पार कॉल आया। लकी ड्रॉ में मिले इनाम को पाने के लिए फॉर्म चार्ज, जीएसटी, इनकम टैक्स, सिक्योरिटी चार्ज और टीडीएस जोड़ कर करी 3 लाख रुपए अकाउंट में मंगा लिए। एक बार पैसा ट्रांसफर होने के बाद से कॉल आना भी बंद हो गया और मोबाइल नंबर भी।