लुधियानाः जिले में जमालपुर के गुरुहरसहाय नगर के दुकान में घुसकर दो दिन पहले व्यापारी पर जानलेवा हमला मामले सामने आया था। पुलिस ने गोली चलाने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि व्यापारी ने खुद पर ही फायरिंग करवाई थी। व्यापारी ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाए था कि उसकी पत्नी के रिश्तेदार से अवैध संबंध है। उसने ही उस पर हमला कराया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 42 वर्षीय अजय कुमार, उसका दोस्त 25 वर्षीय जतिंदर सिंह उर्फ जज निवासी अमृतसर के पुतलीघर के रामतीर्थ रोड, 24 वर्षीय दीपक कश्यप, 23 वर्षीय सोनू कुमार निवासी न्यू पुनीत नगर और ताजपुर रोड के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल, मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है। आरोपियों के साथी आशीष यादव को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी दो दिन बाद शिकायतकर्ता सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी और चचेरे भाइयों को झूठे मामले में फंसाने की नीयत से फायरिंग करवाई है। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि अमृतसर के पुतलीघर के रामतीर्थ रोड निवासी 42 वर्षीय व्यवसायी अजय कुमार को अपनी पत्नी बलविंदर कौर उर्फ पूजा पर अपनी मौसेरी बहन रवीन महमी से अवैध संबंध होने का शक था।
उसने अपनी रवीन और उसके भाई मनवीर पर हत्या के लिए सुपारी देने का आरोप लगाया था। पुलिस कमिश्नर सिद्धू ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो उन्हें मामला गड़बड़ लगा, हालांकि पुलिस ने अजय कुमार की शिकायत के बाद उनकी पत्नी और चचेरे भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। पुलिस को तब संदेह हुआ जब आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा था। पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी अजय कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अजय कुमार द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया।