बठिंडाः जिले की गोनियाना मंडी में डॉक्टर सुखमनी वाली गली में किराएदार महिला आरती की हत्या का हत्यारा उसका ही पति निकला। इस दौरान शक गहराने पर आरती के पति संदीप से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में संदीप ने कबूला कि उसी ने पत्नी आरती की हत्या की है। संदीप ने बताया कि वह आरती के चरित्र पर शक करता था। इसे लेकर उनके बीच झगड़ा भी होता था। पुलिस ने आरोपी संदीप को अरेस्ट कर उसे अदालत में पेश किया। आगामी जांच पूरी करने के मकसद से पुलिस ने अदालत से आरोपी का रिमांड हासिल किया है।
दरअसल, सोमवार की सुबह गोनियाना मंडी, डाक्टर सुखमनी वाली गली में किराए पर रह रही आरती की हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय मृतका का 4 वर्षीय बेटा स्कूल गया था, लेकिन पुलिस जांच भटकाने के लिए आरोपी संदीप ने वारदात के समय आरती को घर पर अकेला होना बताया था। जबकि संदीप ने हत्या के बाद आरती की लाश बेड पर गिराकर शोर मचा दिया। लोगों के इक्ट्ठे होने पर उसने बताया कि वह संत फिलिंग स्टेशन भोखड़ा में काम पर गया हुआ था। लेकिन सोमवार की दोपहर को खाना खाने जब घर पहुंचा तो पत्नी आरती की लाश बेड पर पड़ी थी।
वारदात की सूचना पर डीएसपी दविंदर सिंह, डीएसपी रछपाल सिंह और थाना नेहियांवाला से मुख्य अफसर तरूणदीप सिंह पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों को प्राथमिक जांच में ही मामला संदिग्ध पड़ा। इसके बाद हर पहलू की बारीकी से जांच कर शक गहराने पर संदीप पर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने सिविल अस्पताल से आरती का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि इससे पहले पुलिस ने संदीप सिंह के बयानों पर अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया था।