नई दिल्ली : भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यह साफ-साफ कहना चाहूंगा कि जब तक मोदी सरकार सत्ता में है, तब तक हमारी एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता। शाह ने कहा कि भारतीय जवानों बहादुरी से चीनी सैनिकों को खदेड़ा। उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवानों ने 8-9 की दरमियानी रात को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। हमारे जवानों ने घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया।
शाह ने लोकसभा में आज विपक्ष के प्रश्नकाल नहीं चलने देने की निंदा भी की। शाह ने कहा कि जब मैंने प्रश्नकाल की सूची देखी और प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे कांग्रेस की चिंता समझ में आई। शाह ने कहा कि दरअसल राजीव गांधी फाउंडेशन के एफसीआरए रद्द करने के सवाल से बचने के लिए कांग्रेस ने सीमा का मुद्दा संसद में उठाया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपए मिले। पंजीकरण इसलिए रद्द किया गया क्योंकि वह एफसीआरए नियमों के तहत नहीं था। साथ ही शाह ने कहा कि नेहरू के चीन प्रेम की वजह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की बलि दे दी गई।