रोज़ाना24न्यूज़: 4 साल से बंद दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पंजाब वॉल्वो बसें 15 जून यानि आज से चलनी शुरू हुई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल वॉल्वो बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया। इन बसों को दोपहर करीब एक बजे हरी झंडी दी गई। दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली इन बसों का किराया मात्र 1170 रुपए है, जोकि टर्मिनल से एक किलोमीटर पीछे रुकेंगी। इसी बीच पंजाब के अलग-अलग शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली बसों का शेड्यूल भी आ चुका है, जो इस प्रकार है:-
जालंधर – सुबह 11.00 बजे, दोपहर 1.15 बजे, बाद दोपहर 3.30 बजे, शाम 7.00 बजे, रात 8.30 बजे
लुधियाना – सुबह 7.40 और 9.00 बजे
चंडीगढ़ – दोपहर 1.40 और शाम 5.50 बजे
रूपनगर – सुबह 7.40 और शाम 4.35 बजे
होशियारपुर – सुबह 6.40 बजे
कपूरथला – PRTC सुबह 10.45 बजे
पटियाला – PRTC दोपहर 12.40 और शाम 4.00 बजे
पठानकोट – दोपहर 1.40 बजे
अमृतसर – सुबह 9.00 बजे, PRTC दोपहर 12.00 और 1.40 बजे
हेल्पलाइन नंबर – पनबस 91-8047107878
पी.आर.टी.सी. रूट 08047192131
ऑनलाइन बुकिंग – www.punbusonline.com
www.pepsuonline.com
किराया – पहले लग्जरी बसों का जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए किराया 3000 रुपये तक का था। अब करीब 1800 रुपए की बचत होगी।