मेहंदीपुर के बालाजी हमें तेरा ही सहारा है, तेरा ही सहारा है, हमें तेरा ही सहारा है….
जालंधर : मेहंदीपुर के बालाजी हमें तेरा ही सहारा है, बाबा मेरा काम करोगें क्या लोगें, सर पर हाथ रखोगें बोलों क्या लोगें, कीर्तन की है रात बाबा आज तुमें आना है, सोहणे मुखड़े दा लैंन दे नज़ारा, जय हो पित्र देवा करू मैं तेरी सेवा, बाबा मैंनू छड़ियों ना के तेरे बिना दिल नहीं लगदा, सावरे बिन तुहारे ये जी लगें, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारा इत्यादि भजनों का मोहौल शेखां बाज़ार के श्री कष्ट निवारण बालाजी मन्दिर के प्रांगण में देखने को मिला, जहां श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर के प्रागंण में बड़ी श्रद्धा भाव से संस्था के अध्यक्ष एवं विधायक रमन अरोड़ा एवं दीपक सरगम ने बालाजी महाराज का गुणगान किया। इस दौरान रमन अरोड़ा ने भजनों के माध्यम से आए हुए बालाजी के
भगतों को कहा कि जो श्रद्धालु अपना जन्मदिन एवँ शादी की वर्षगांठ प्रभु के साथ मनाता है, वह हमेशा ख़ुश रहता है, उनके घर परिवार पर बाबा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते है।साथ ही रमन अरोड़ा व दीपक सरगम ने बालाजी महाराज के भजन प्रस्तुत कर भगतों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
तदुपरांत संस्था की ओर से बालाजी महाराज की मंगल आरती कर बाबा को छप्पन प्रकार का भोग लगाकर मेहंदीपुर बालाजी महाराज के जल के छींटे भक्तों पर डालेंगे और भक्तों के लिए विशाल भंडारा भी लगाया गया।
इस मौके पर कपिल मोंगिया, किरण मोंगिया, अंजना सेठी, आशु सेठी, हरचिंत सिंह, पूनम चड्ढा, हितेश चड्ढा, रितिका, संदीप सेठी, सर्भ कश्यप, कार्तिगय, रिया, वीरेन, रेहान, निकुंज मोंगिया, हर्षित, नामीणष, राकेश जसूजा, रमेश अरोड़ा, तेजस्वी अरोड़ा, आतिश अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, अमित चड्ढा, लखन, शैली खन्ना, समीर खन्ना, नरेश कुंद्रा, गौरव मदान, हैप्पी अलंग, हैप्पी महेंद्रू, प्रिंस चड्ढा, मनीष कुमार, हितेश चड्ढा, राकेश कुमार, पर्स खन्ना इत्यादि भग्त उपस्थित थे।