फिरोजपुराः पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब की गाइडलाइन के मुताबिक फिरोजपुर में तस्करों के एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। सीआईए फिरोजपुर पुलिस की टीम ने 3 तस्कर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 2 किलो हेरोइन, 25 लाख 5 हजार रुपये की ड्रग मनी और हथियार भी बरामद किया है। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर कंवरदीप कौर ने बताया के एसपी डिटेक्टिव गुरमीत सिंह चीमा, डीएसपी डिटेक्टिव फतेह सिंह तथा सीआईए इंचार्ज इंस्पैक्टर हरप्रीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह और उनकी टीम गशत और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए जब बजीदपुर में श्री गुरुद्वारा साहिब के गेट के सामने पहुंचे तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली के गुरुमनप्रीत सिंह उर्फ गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र जसवंत सिंह वासी महात्मा नगर ढोला भेनी जिला फाजिल्का, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र दविंदर सिंह वासी गांव भिंडर कलां जिला मोगा और वंश पुत्र सतपाल वासी गांधीनगर फिरोजपुर बड़े स्तर पर हेरोइन की स्मगलिंग करते हैं और इन्होंने अपने पास अवैध हथियार भी रखे हुए हैं।