रोज़ाना24न्यूज़: सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या के मामले में जांच कर रही सी.बी.आई. के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पता चला है कि नैशनल शूटर और वकील सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या में शामिल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व जज की बेटी कल्याणी को सी.बी.आई. ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल कल्याणी को 4 दिनों के रिमांड पर ले लिया है। बता दें कि सी.बी.आई. ने इस हत्या मामले में गहनता से जांच करने के बाद उक्त महिला पर शिकंजा कसा है। कल्याणी चंडीगढ़ के सेक्टर-42 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फॉर गर्ल्स में होम सांइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है।
जिक्रयोग्य है कि उक्त मामला 20 सितंबर, 2015 का है, जब सिप्पी सिद्धू की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और उनकी लाश एक पार्क में मिली थी। गोली मार उनकी हत्या की गई थी। जिसके बाद शुरुआती जांच में चंडीगढ़ पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।