रोज़ाना24न्यूज़: जींद जिले के नागरिक अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां कृष्णा कॉलोनी निवासी सुनील अपने बेटे महेश को सांस की दिक्कत के चलते उपचार के लिए अस्पताल लेकर आया था। डॉक्टरों ने महेश की हालत को देखते हुए उसे पीजीआईएमएस रोहकर रेफर कर दिया था। जबकि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के चलते मासूम ने दम दिया।
सुनील ने आरोप लगाया कि रास्ते में ऑक्सीजन खत्म हो गई। इसी दौरान उसके एक साल के बच्चे की मौत हो गई। सुनील ने कहा कि एंबुलेंस में मरीज के साथ ईएमटी का होना जरूरी होता है, लेकिन ड्राइवर अकेले ही एंबुलेंस को लेकर रोहतक के लिए चल पड़ा। डॉक्टर जय कुमार मान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वह इस बारे में पता करेंगे की ईएमटी साथ क्यों नहीं गया।