जालंधर: देहात पुलिस ने जन्म दिन वाले दिन नानी को मौत के घाट उतार देने वाले कलयुगी पोते और उसके साथियों को काबू कर लिया है। पोते ने नानी की हत्या अपने दो दोस्तों के साथ नानी की शाल से गला घोंट कर की थी। काबू किए गए आरोपियों की पहचान राकेश पुत्र सच्चिदानंद झा निवासी उस्मानपुर छोटी बारादरी फेस-2 थाना सदर जालंधर, जोइल मसीह उर्फ युद्धवीर पुत्र विक्टर निवासी जसवंत नगर जालंधर, विकास उर्फ नन्नू पुत्र जगतार सिंह, ईदगाह मुहल्ला गढ़ा, जालंधर के रूप में हुई है।
पोते राकेश ने पूछताछ दौरान खुलासा किया कि वह अपने साथियों को साथ लेकर नानी पास जन्म दिन के बहाने पैसे लेने के लिए गया था। लेकिन आगे से नानी ने पैसे देने की बजाय झगड़ा शुरू कर दिया। जिस पर राकेश, नन्नू और जोइल मसीह ने बुजुर्ग की उसी की शाल से गला घोंट कर हत्या कर दी।
वहीं दूसरी ओर आरोपी विकास नन्नू और जोईल मसीह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राकेश ने उन्हें कहा था कि उसकी नानी विजय छाबड़ा पत्नी स्वर्गीय हरमिंदर पाल छावड़ा निवासी उस्मानपुर जालंधर के पास बहुत पैसा और सोना है। जिसके बाद सभी लोग पैसों के लालच में गए थे। राकेश ने दोस्तों को कहा कि वह सब नानी के घर उन्हें जन्म दिन की बधाई देने के लिए जाते हैं और नानी से पैसे भी लेकर आएंगे। यह भी कहा था कि यदि नहीं देगी तो उसे मार पैसे लूट लाएंगे। उन पर किसी को शक नहीं होगा। जन्मदिन वाले दिन राकेश का नानी के साथ झगड़ा और उसने दोस्तों संग मिलकर नानी की हत्या कर दी।