चंडीगढ़ः पंजाबी गायक और अभिनेता हरभजन मान की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। दरअसल, हरभजन मान के खिलाफ करोड़ो रुपयों की धांधली के आरोप लगे है। यह आरोप एनआरआई हरविंदर सरां और दर्शन रंगी ने लगाए है। उन्होंने हरभजन मान पर हिसाब-किताब में करीब ढाई करोड़ रुपये की धांधली का आरोप लगाए है। इस दौरान उन्होंने मान के खिलाफ सिविल अदालत मोहाली का दरवाजा खटखटाया है। अदालत ने हरभजन मान की कंपनी एचएम रिकॉर्ड्स, हरभजन मान एवं गुरबिंदर सिंह को नौ जनवरी 2023 को जवाब और आधार डिटेल्स दाखिल करने का आदेश दिया है।
हार्वेस्ट टेनिस अकादमी और हार्वेस्ट इंटरनेशनल स्कूल जस्सोवाल कुलार लुधियाना के मालिक एनआरआई हरविंदर सरां और दर्शन रंगी का कहना है कि वह पंजाबी फिल्म पीआर (परमानेंट रेजिडेंट) से फिल्म निर्माण में उतरे। लेकिन अब वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। हरविंदर सरां और दर्शन रंगी ने अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सारंग फिल्म प्रोडक्शंस के डायरेक्टर और अटॉर्नी अनीश सी जॉन के जरिये मान के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज करवाई है। जॉन के अदालत पहुंचने से गायक व अभिनेता हरभजन मान फिर चर्चा में आ गए हैं।
हरविंदर सरां हार्वी का कहना है कि उन्होंने पंजाबी भाषा की सेवा के मकसद से पंजाबी फिल्म जगत में कदम रखा था। इसके लिए उन्होंने अपने दोस्त एनआरआई दर्शन रंगी के साथ मिलकर सारंग फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बनाई। दोनों ने पंजाबी फिल्म जगत में बड़ा निवेश करने के सपने देखे। कनाडा के वैंकूवर से हरविंदर सरां ने बताया कि हरभजन मान से उनकी तीस साल पुरानी जान पहचान है। हरभजन मान ने उन्हें पंजाब के ज्वलंत मुद्दे पंजाबियों के प्रवास पर आधारित फिल्म पीआर (परमानेंट रेजिडेंट ) बनाने की पेशकश की। इसका बजट 4 करोड़ 68 लाख बताया था। फिल्म का सब्जेक्ट पसंद आने के बाद हार्वी ने मान के साथ एमओयू साइन किया। इसके अनुसार दोनों को फिल्म निर्माण पर आधा खर्च करना था।
वहीं गायक और अभिनेता हरभजन मान और उनके पार्टनर गुरबिंदर सिंह ने संपर्क करने पर कहा कि मामला अदालत में है। अदालत का जो भी फैसला आएगा, उन्हें मंजूर होगा। इसके अलावा वो इस मामले पर कुछ नहीं कहना चाहते। हार्वी ने बताया कि उन्होंने अपने हिस्से का 2 करोड़ 36 लाख रुपये चेक के जरिये अदा भी कर दिया लेकिन हरभजन मान ने फिल्म निर्माण पर एक भी पैसा नहीं लगाया और बेहद कम बजट में काम निपटा दिया। हरभजन मान ने वादे के मुताबिक नामवर पंजाबी कलाकारों की जगह कई नये चेहरे फिल्म में उतार दिए।