रोजाना24न्यूज: महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदात करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए उक्त आरोपियों ने शेखां बाजार स्थित फुल्लां वाला चौक पर काम से घर लौट रहे युवकों को रोककर दातर दिखा लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू करके उनसे आईफोन 12-प्रो बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धीरज सिंह उर्फ सनी निवासी पक्का बाग, मानव उर्फ लोहा निवासी अली मोहल्ला तथा राहुल उर्फ काली निवासी अली मोहल्ला के तौर पर हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना 4 के सब-इंस्पैक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि विक्रम पटिल निवासी महेंद्रू मोहल्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत दी थी कि फुल्लां वाला चौक के निकट उसे व उसके कर्मचारी को बिना नंबर के एक्टिवा पर सवार 4 लुटेरों ने दातर तथा अन्य हथियार के साथ मारपीट करते हुए आईफोन 12-प्रो लूट लिया। पुलिस टीम ने विक्रम के बयान पर आईपीसी की धारा-341, 379 के तहत मामला दर्ज किया था।
वहीं वारदात दौरान वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। जिसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। सब-इंस्पैक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि जांच दौरान उन्होंने पहले धीरज को काबू किया। जिसके बाद वह उसकी निशानदेही पर राहुल और मानव को काबू किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ दौरान उनकी निशानदेही पर दातर लेकर कारोबारी को डराने वाले युवक की भी पहचान कर ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उक्त आरोपी को भी काबू कर लिया जाएगा।