चंडीगढ़ः चीन समेत 5 देशों में कहर ढा रहे कोरोना से निपटने के लिए भारत में जोरों से तैयारियां चल रही हैं। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद पंजाब के लोगों में कोविड की बूस्टर डोज लगवाने में जागरूकता बढ़ गई है। हालांकि राज्य में कोरोना के नए मामले बहुत ही कम हैं लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट के आने के बाद लोग अब बूस्टर डोज लगवाकर खुद को सुरक्षित करना चाहते हैं। कोरोना को लेकर एकाएक जागरूकता कहें या नए वैरिएंट का खौफ, पंजाब में बूस्टर डोज लगवाने में एक ही दिन में 732 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
रविवार को जहां 180 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई, वहीं सोमवार को दूसरे ही दिन यह संख्या 1,499 तक पहुंच गई। हालांकि पंजाब में कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है। अब रोजाना 1,000 से ऊपर लोग कोविड की तीसरी खुराक लेने सामने आ रहे हैं। 23 दिसंबर को 1,616 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाकर खुद को सुरक्षित किया, वहीं 780 लोगों ने पहली और दूसरी डोल लगवाई।
25 दिसंबर को कुल 100 लोगों ने कोविड की पहली और दूसरी डोज लगवाई, जबकि 180 लोगों ने बूस्टर डोज ली। सोमवार को 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के 30, 18 से 44 वर्ष के वर्ग में 123 लोगों ने पहला टीका लगवाया। इसी तरह 18-44 आयु वर्ग में 333 युवाओं ने दूसरी डोज लगवाई, जबकि 15 से 17 वर्ष के किशोरों में 18 ने पहली और 100 ने दूसरी डोज लगवाई। सोमवार का बूस्टर डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 1,499 रहा।