चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा दी जा रही है। अब तक कई ऐसे घर हैं जहां बिजली बिल जीरो आया है। हालांकि ऐसे भी कईं मामले सामने आए हैं जहां मकान मालिक सरकार की इस स्कीम को दरकिनार करते हुए किराएदारों से बिजली बिल वसूल रहे हैं। लेकिन अब सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है। जी हां, अगर कोई मकान मालिक किराएदारों बिजल बिल वसूलता हुआ पाया गया तो उसे ही पूरा बिल देना पड़ेगा।
दरअसल हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां मकान मालिक किराएदारों बिजली बिल जीरो आने पर भी वसूली कर रहे हैं। हालांकि नियमों के अनुसार किराएदार मकान मालिक की तरह ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में अब सरकार ने सख्ती कर दी है और अब अगर कोई भी मकान मालिक किराएदार से बिजली वसूलेगा तो उसे पूरा बिजली बिल देना पड़ेगा।