रोजाना24न्यूज: भारत में कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज देशभर में मॉकड्रिल हो रही है। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर्स, बेड और दवाइयों जैसी महत्वपूर्ण तैयारियों को परखा जा रहा है। इसी के चलते आज शहर के सिविल अस्पताल में भी मॉक ड्रिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेंट डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि जैसे कि सब जानते है कि कोविड को लेकर पूरे भारत मे लहर शुरू होने की संभावना है।
जिसके चलते हमने अस्पताल में नॉडल ऑफिसर भी लगा दिए है। जिसमें डॉ संदीप भगत व डॉ सुरजीत सिंह को नॉडल अधिकारी लगाया गया है। इस लहर के बचने के लिए हमारे पास आइसोलेशन बेड की संख्या 384, ऑक्सीजन सहित बेड की संख्या 314 साथ ही ICU बेड हमारे पास 70 मौजूद है। हमारे पास ऑक्सीजन के दो पलांट भी मौजूद है। एक ऑक्सीजन के पलांट में 1000 लीटर तो दूसरे में 700 लीटर कैपिसिटी है। इस दौरान हमने पहले से ही ऑक्सीजन के प्लांटों की सर्विस करवा ली है।
डॉक्टर ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए हमारी और से पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिसे भारत सरकार की और से गूगल शीट सबमिट करवाने के लिए उन्हें कहा गया है। इस दौरान हमने गूगल शीट तैयार करके सरकार को भेज दी है। डॉ राजीव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए मास्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।