रोजाना24न्यूज: थाना 6 की पुलिस ने गाड़ी पर लाल और नीली रंग की बत्ती लगाकर घूम रहे युवक पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी को कंपाउंड किया है। मामले की जानकारी देते हुए मॉडल टाउन के एसीपी रणधीर ने बताया कि माता रानी चौंक के पास एक युवक स्कार्पियों पर वीआईपी रेड ब्लू लाइट लगाकर घूम रहा था। जिस पर जब पुलिस ने कार्रवाई करनी चाही तो युवक ने बताया कि गाड़ी जज साहिब की है।
इस दौरान पुलिस ने जब चैकिंग की तो गाड़ी किसी जज साहिब की नहीं थी। उक्त युवक के पास लाइसेंस भी मौजूद नहीं था और ना ही मौके पर आरसी मौजूद थी। युवक की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी बुलंदपुर नूरपूर के रूप में हुई है। हरप्रीत की ब्लैक स्कार्पियों गाड़ी पीबी 08 डीडी 0121 को कंपाउंड कर लिया है।
गौर हो कि इससे पहले भी एसीपी रणधीर ने गाड़ी पर लाल और नीली रंग की बत्ती लगाकर घूम रहे युवक पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी को कंपाउंड किया था। उस दौरान PPR मार्केट के इलाके में एसीपी खुद मौजूद थे तभी गाड़ी के बंपर की ग्रील पर लाल और नीली रंग की बत्ती लगाकर युवक घूमता दिखाई दिया था। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो युवक ने गाड़ी भगा ली थी। जिसे एसीपी रणधीर कुमार के गनमैन और ड्राइवर ने गाड़ी का घेराव कर अर्बन इस्टेट फेज 2 रहने वाले आशु को काबू किया था।