बठिंडाः पंजाब में कड़ाके की ठंड जारी है। बठिंडा में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे पंजाब में सबसे कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आज से धुंध और कोहरे से कुछ राहत मिलेगी। इस दौरान दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 29 दिसंबर को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
इसी के साथ नए साल का आगाज भीषण सर्दी से होगा। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तर से बर्फीली हवाएं तेजी से आएंगी। इससे 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात व दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे पंजाब में एक बार फिर कोल्ड डे की स्थिति बनेगी। घने कोहरे और शीतलहर की वापसी होगी।
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के आने से पंजाब में दिन व रात के पारे में थोड़ा उछाल देखने को मिलेगा। सिर्फ कुछ इलाकों में घनी धुंध छाई रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री, अमृतसर में 5.0, लुधियाना में 6.6, पटियाला में 6.9, पठानकोट में 7.2, फरीदकोट में 4.4, गुरदासपुर में 3 डिग्री दर्ज किया गया।