गुरदासपुरः पतंगबाजी का शौंक पंजाब में काफी ज्यादा है। लेकिन पिछले कुछ सालों से पंजाब में ड्रैगन डोर जिसे खूनी डोर के नाम से जाना जाता है उसने पतंगबाजी का मजा खराब कर दिया है। इस चाइना डोर से जहां कई मौते हो चुकी है वहीं कई लोग इस डोर से गंभीर जख्मी भी हो चुके है। लेकिन अब जिला प्रशासन ने इस डोर के उपयोग और बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाए है। गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर ने इस डोर की बिक्री की जानकारी देने के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
थाना सिटी के एसएचओ गुरमीत सिंह ने चाइना डोर बेचने वालें दो दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर के आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई है और गिरफ्तार दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के साथ बैठक कर दुकानदारों को इस चाइना डोर को नहीं बेचने के निर्देश दिए जाएंगे और बैठक के बाद अगर कोई दुकानदार सिंथेटिक डोर बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ धारा 307 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बीते दिन पुलिस ने गुप्त सूनचा मिलने पर एक दुकानदार के पास से सिंथेटिक डोर से 5 गट्टू बरामद किए गए। वहीं दूसरी ओर थाना सिटी की पुलिस ने एक दुकानदार पर छापेमारी कर उसके पास से 207 सिंथेटिक डोर के गट्टू बरामद किए थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार किया। इसके बाद जिला प्रशासनने चाइना डोर पर सख्ती कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया है।
इस दौरान पुलिस ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे इस खून डोर की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करें और चाइना डोर बेचने वाले की शिकायत जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर करें। उन्होंने कहा कि चाईना डोर बेचने वाले की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।