अमृतसरः नए साल के मौके पर घुसपैठ की पहली कोशिश पंजाब भारत-पाकिस्तान सीमा पर की गई, जिसे सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया। अमृतसर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। घुसपैठिए के पास से एक इम्पोर्टेड बंदूक भी बरामद की गई है। फिलहाल बीएसएफ ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत बीओपी सीमा सुरक्षा बल की 73 बटालियन के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच घने कोहरे में बीएसएफ को किसी के आने का आभास हुआ।
घुसपैठिए भारतीय सीमा से 500 मीटर अंदर बने सुरक्षा बाड़ तक पहुंच गए थे। बीएसएफ जवानों ने आवाज लगाई तो घुसपैठिए ने छिपने की कोशिश की। जिसके बाद जवानों को फायरिंग करनी पड़ी।
बता दें कि मारे गए घुसपैठिए के पास से बीएसएफ के जवानों ने एक पंप गन भी बरामद की है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि घुसपैठिए ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग की या नहीं। अनुमान के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह तस्करी के मकसद से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।