रोजाना24न्यूज: जालंधर में एम्बुलेंस चालक को लोगों द्वारा थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। दरअसल, देर रात अड्डा टांडा फाटक के समीप श्री देवी तालाब के सामने निजी अस्पताल के एम्बुलेंस चालक की किसी वाहन के साथ टक्कर हो गई।
जिसके बाद वहां पर गुस्साएं लोगों ने एम्बुलेंस चालक को बाहर निकालकर उसके थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। लोगों का आरोप है कि उक्त एम्बुलेंस चालक ने शराब पी हुई है और वह सही ढंग से गाड़ी नहीं चला रहा था, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।
इस मामले को लेकर वहां पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 एएसआई फकीर सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों ने एएसआई को शिकायत करते हुए कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिसके कारण उसके दूसरे वाहन को टक्कर मारी है।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर एएसआई फकीर सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस चालक के शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला नहीं है। यह हादसा धुंध के कारण हुआ है। जिसके बाद एएसआई ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को मौके पर सुलझा दिया।