चंडीगढ़ः पंजाब स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने 2 आरोपियों काे गिरफ्तार किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये फर्जी गैंगस्टर मोहाली के बड़े-बड़े रसूखदार और बिजनेसमैन से करोड़ों की रंगदारी मांग रहे थे।
उन्हाेंने फाेन करके कह कि हम लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के गैंग से बोल रहे हैं। हमें एक करोड रुपए चाहिए, नहीं तो जान से जाओगे।
इसके बाद स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल के पास मामला पहुंचा और इस केस में एफआईआर दर्ज कि गई। पुलिस ने जब आरोपियों को ट्रैक करके पकड़ा, तो कहानी कुछ ओर ही निकली। दोनों आरोपी में से 1 आरोपी चंडीगढ़ के मलोया कॉलोनी का रहने वाला एक नौजवान है और दूसरा आनंदपुर साहिब का रहने वाला उसका दोस्त हैं।
दोनों के नाम मनदीप और सूरज बताए जा रहे हैं जोकि आईटी टेक्निकल कर एसी इंजीनियर का काम करते हैं। दाेनाें ने ही फर्जी गैंगस्टर बनके पैसाें की मांग कर रहे थे। कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं।