लुधियानाः पंजाब के लुधियाना की 22 वर्षीय युवती की हांगकांग में मौत हो गई। युवती मॉल में नौकरी करती थी। वह बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए मॉल के शीशे साफ कर रही थी कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 22वीं मंजिल से नीचे आ गिरी।
युवती के नीचे गिरते ही तुरंत लोगों ने पुलिस को बुलाया और उसे अस्पताल भेजा, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मरने वाली युवती का नाम किरनजोत कौर है, वह जगराओं के गांव भम्मीपुरा की रहने वाली थी।
लाडली बेटी किरनजोत कौर की मौत की खबर सुन पूरे गांव में शोक है। वहीं परिवार शव भारत लाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहा है। परिवार की ओर से प्रशासन से अपील की गई है कि उनकी मदद की जाए, ताकि बेटी का शव भारत आ सके।
युवती के परिवार मुताबिक पंजाब में रोजगार न मिलने के कारण किरनजोत बेहतर भविष्य के लिए विदेश गई थी। किरनजोत को अभी 5 महीने ही विदेश गए हुए थे। ड्यूटी पर जाने से पहले युवती ने फोन पर परिवार से बातचीत की थी।
मॉल प्रबंधकों ने उसकी ड्यूटी शीशे साफ करने को लगा दी। हादसे से पहले तीन घंटे उसे शीशे साफ करते हो गए थे। मॉल के प्रबंधकों ने फोन करके परिवार को बेटी के मौत की सूचना दी।