रोजाना24न्यूज: जालंधर और पंजाब के अलग-अलग जगह पर फर्जी ट्रेवल एजेंट के नाम पर के दफ्तर खोलकर लोगों से ठगी करने वाले छातिर ट्रैवल एजेंट नीतीश घई का साथी सुमित कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है बता दे कि सुमित काफी लंबे समय से नीतीश गई के साथ मिलकर भोले वाले लोगों को बाहर भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहा था, जिसके तहत लोगों ने इस ठग ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कई शिकायतें भी पुलिस को दी थी। इन ठग ट्रेवल एजेंटों के गिरोह ने शाइन विजा कंसलटेंसी के नाम का भी फर्जी दफ्तर खोल रखा था, जिसमें ठगी का शिकार हुए पीड़ित औरत ने भी थाना 6 की पुलिस को शिकायत दी थी कि उसे बाहर भेजने के नाम पर सुमित ने लाखों रुपए की ठगी की है जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना 6 की पुलिस सुमित के खिलाफ आईपीसी धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।
कुछ दिन पहले पुलिस ने अमित पर किया था मामला दर्ज
कुछ दिन पहले अमित पर पुलिस ने लड़की को जबरन कार में बिठाकर छेड़खानी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। पीड़ित पिंकी ने बताया कि अमित ने उसे जबरन गाड़ी में बिठाया और उससे मारपीट व छेड़खानी करने लगा। जब पिंकी ने उसका विरोध किया तो अमित ने उसके पति को फ़ोन कर कहा कि तेरी पत्नी के साथ मेरे नाजायज संबंध है और वह मेरे साथ मेरी गाड़ी में बैठी है। इतना कहकर अमित ने पिंकी को गाड़ी से उतार दिया। जिसके बाद पिंकी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमित के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कुछ दिन पहले लुधियाना में किसी घर के बाहर गाली गलोच करने की वीडियो हुई थी काफी वायरल
बता दे कि सुमित कुछ दिन पहले अपने साथी नीतीश घई और कुछ युवकों के साथ लुधियाना में किसी घर के बाहर गाली गलौज करता नजर आया था, जिसकी सीसीटीवी वीडियो काफी वायरल हो रही थी और पीड़ित परिवार ने सुमित और नीतीश के खिलाफ संबंधित थाने मे गाली गलौच करने के मामले में पुलिस को शिकायत भी दी थी।
536 पास्पोर्ट के मामले में नीतीश घई साथियों सहित जा चुका है जेल
गौर हो कि ठग ट्रैवल एजेंट नीतीश घई और उसके साथियों को 536 पास्पोर्ट और नगदी सहित 6 जुलाई 2022 को कमिशनरेट पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस गिरोह में अमित वासी बस्ती जौधेवाल, लुधियाना, नितिन उर्फ नितीश वासी महावीर जैन कालोनी, लुधियाना, साहिल वासी हैबोवाल, लुधियाना द्वारा जालंधर में वीवी ओवरसीज़ विज़िटर वीज़ एंड टूर पैकेज, अरोड़ा प्राईम टावर, लैंडमेज ओवरसीज़, अरोड़ा प्राईम टावर, पंजाब टू अब्रोड कंसलटैंसी, एल्फा स्टेट, वर्ल्ड वाईड ओवरसीज़, ग्रैंड माल, वीज़ा सिटी कंसलटैंसी, बी.एम. टॉवर फुटबाल चौक जालंधर खोल रखे थे। इन लोगों द्वारा लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी। उस दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया था कि गिरफ्तार नितिश उर्फ नितिन घई पर विभिन्न थानों में 105 केस, अमित शर्मा पर 4 केस, साहिल घई पर 3 केस, तेजिन्द्र सिंह पर 8 केस दर्ज थे।
लोगों से की अपील फाइल लगाते समय लाइसेंस नंबर जरूर चेक करें: एसीपी रणधीर कुमार
एसीपी रणधीर कुमार ने लोगों से अपील की है कि जब भी वह अपनी विदेश भेजने की फाइल एजेंट के पास लगाते हैं तब उसका लाइसेंस नंबर जरूर चेक करें और सारी कागजी कार्रवाई करके ही उसे पैसे दें ताकि वह ऐसे फर्जी ट्रैवल एजेंटों के हाथों ठगी का शिकार ना हो।