चंडीगढ़: शिक्षा विभाग की ओर से संचालित सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।एक माह के अंतराल के बाद मिडिल कक्षाओं का भी आयोजन 23 जनवरी से होगा। सिंगल शिफ्ट में पढ़ने वाले बच्चे सुबह 9:00 से दोपहर 2.20 बजे तक स्कूल लगेगा।
वहीं, पहले शिफ्ट में पढ़ने वाले 6वीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं के लिए समय सुबह 9 से दोपहर 1.15, दूसरी शिफ्ट में पहली से 5वीं कक्षा के बच्चों के लिए दोपहर 1:30 से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।
विभाग की ओर से अभी तक 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं आयोजित की जा रही थी। 23 जनवरी से सभी कक्षाएं अब आयोजित की जाएंगी।
समय परिवर्तन के अनुसार शिक्षकों को भी सुबह आधा घंटा पहले पहुंचना होगा और बच्चों की छुट्टी के बाद 10 मिनट के अंतराल के बाद घर जा सकेंगे। डबल शिफ्ट के शिक्षक सुबह 10.40 से शाम 4.40 बजे तक स्कूल में रहना होगा।