अमृतसरः पाकिस्तान से भारत में हिंदू तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए आए हिंदू श्रद्धालुओं में शामिल एक महिला ने अमृतसर के सिविल अस्पताल में बच्चे का जन्म दिया है। डिलीवरी के बाद बच्चा और मां डेला पूरी तरह स्वस्थ हैं।
बच्चे के पिता कैलाश ने बताया कि वह हिंदू तीर्थ यात्रियों के जत्थे के साथ पाकिस्तान से भारत आए हैं। उसकी गर्भवती पत्नी डेला की हालत अचानक खराब हो गई। प्रशासन के अधिकारियों के आदेशों पर डेला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां नॉर्मल डिलीवरी से उसने बेटे को जन्म दिया।
कैलाश ने कहा कि उसे पता चला है कि पहले भी पाकिस्तान से आई एक महिला ने अटारी बॉर्डर के पास बच्चे को जन्म दिया था। उसका नाम बॉर्डर रखा गया था। उसकी पत्नी ने भी बॉर्डर जिले अमृतसर में बच्चे का जन्म दिया है। इस लिए वह भी अपने बच्चे का नाम बॉर्डर-2 रखेगा।
कैलाश का कहना है कि पाकिस्तान से जत्थे के साथ 50 श्रद्धालु जयपुर जाने के लिए भारत आए है। भारत पाक सीमा अटारी में उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी। जिसके चलते उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उसकी पत्नी ने सोमवार देर शाम बच्चे को अस्पताल में जन्म दिया है।