चंडीगढ़ः पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में ठेका कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम मान के खिलाफ पोस्टर भी जारी किए है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि सरकार बताए कि कितने वादे पूरे किए और साथ में लिखा कि ‘झूठा प्रचार जिंदाबाद है।’ सोशल मीडिया पर कर्मचारियों द्वारा पाई गई पोस्ट काफी वायरल हो रही है। दरअसल, पंजाब में मान सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पोस्टर वायरल हुई थी जिसमें लिखा था कि पिछली सरकारें निकम्मी थीं, लेकिन इसके बाद कर्मचारियों ने भी सरकार के पोस्टर को एडिट करके उनके वादों को लेकर नया पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दिया है।
पंजाब सरकार कर्मचारियों को साधने के लिए अपने और पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर कर्मचारियों की हमदर्द- मान सरकार नाम से पोस्टर डाल रही है। पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के शासनकाल के दौरान कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसलों का मौजूदा सरकार के फैसलों के साथ तुलना करके साबित करने की कोशिश की जा रही है।
उनका कहना है कि पिछली सरकारों ने कर्मचारी हित में कुछ नहीं किया। बल्कि जो भी किया वह मौजूदा सरकार ने किया। सरकार की पोस्टर बाजी का जवाब जिन पर हमला किया जा रहा है वह तो दे नहीं रहे, लेकिन कर्मचारियों ने सरकार के कामों पर टिप्पणी करते हुए पोस्टर का जवाब पोस्टर से दिया है।
कर्मचारियों ने सरकार के प्रचार और जमीनी हकीकत की सारी पोल पट्टी खोल कर रख दी है। सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में कर्मचारियों ने सूबे के मुख्यमंत्री को सीधे-सीधे चैलेंज किया है वह झूठा प्रचार न करें।
भगवंत मान एक भी नियुक्ति पत्र दिखा दें जो ठेके पर काम करने वाला कोई शिक्षक या कर्मचारी रेगुलर किया गया हो। कर्मचारियों ने कहा है कि पिछली सरकारें निकम्मी थीं, तभी तो आज उनकी कोई पूछ पड़ताल नहीं है, लेकिन भगवंत मान सरकार बताए कि वह सच बोल रही है। आपने भी तो झूठे प्रचार पर जोर दे रखा है। कर्मचारियों ने अंत में लिखा है जो बोलते हो उसे पूरा करो।