सिमरजीत सिंह बंटी, शेखर जिम्मी कालिया ने निभाई अहम भूमिका
जालंधर: पंजाब में आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत होती जा होती रही है। जालंधर में नगर निगम चुनावों से पहले विधायक रमन अरोड़ा ने राजनीति में बड़ा धमाका करना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा, विधायक शीतल अंगुराल, शेखर जिम्मी कालिया, सिमरजीत सिंह बंटी ने आज जालंधर के सर्कट हाऊस में स्थानीय निकाय मंत्री एवँ आम आदमी पार्टी की तरफ से जालंधर के प्रभारी डाक्टर इन्द्रबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुषमा गौतम, पूर्व पार्षद हंस राज राणा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप जोशी, पूर्व पार्षद निर्मल सिंह निम्मा तथा कांग्रेस के ओबीसी सैल के जालंधर के चेयरमैन त्रिलोक सिंह सरां ने अपने पदों से इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी को आज ज्वाइन किया।
बता दें कि सुषमा गौतम कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हैं और पूर्व पार्षद भी हैं। जबकि हंस राज राणा का भी नार्थ हल्के में खासा प्रभाव है। पिछले विधानसभा चुनावों में हंस राज राणा ने आप की टिकट पर ही आदमपुर विधानसभा हल्का से चुनाव लड़ा था। लेकिन उसके पश्चात सुखबीर बादल ने हंस राज राणा को अकाली दल में शामिल करवाया। इन नेताओं के आप ज्वाइन करने से आप को जमीन स्तर पर और मजबूती मिली है।
इस मौके पर आप नेता राज कुमार मदान, स्टेट सचिव राजविंदर कौर, मंगल सिंह, सुभाष शर्मा, जिवा योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल, आप नेता राजन अनुराल, अमित कुमार, आप नेता दिनेश ढल्ल, मनदीप कुमार, आप नेता विनीत धीर, आप नेता सौरव सेठ, आप नेता काकू आहलूवालिया शामिल थे।