इसी जगह पर कुछ समय पहले हुई थी फायरिंग
रोजाना24न्यूज: सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस ने किला मोहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास बनाए अवैध शराब के डंप पर रेड करके 20 पेटी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले तथाकथित नेता के बेटे का करीबी रिश्तेदार गिरफ्तार किया है जबकि उसके 2 साथी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।
पकड़े गए तस्कर की पहचान रोहित महाजन पुत्र शुभम महाजन निवासी महेंद्रु मोहल्ला के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहित महाजन अपने दो साथियों अंकित और जतिंदर शर्मा उर्फ डिंपी पुत्र बृज मोहन निवासी महेंद्रु मोहल्ला के साथ मिलकर शराब डंप करके अवैध तरीके से बेच रहा है।
पुलिस ने उक्त जगह पर रेड की तो रोहित महाजन काबू आ गया, जबकि अंकित व डिंपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से शराब बरामद करने के अलावा टाटा इंडिगो गाड़ी को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि रोहित महाजन एक नेता के बेटे का करीबी रिश्तेदार है हालांकि नेता के बेटे की शराब तस्करी के इस धंधे में क्या भूमिका है उसकी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस की पूछताछ में ही नेता के बेटे का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि उक्त लोग पिछले एक महीने से मंदिर के पास अवैध तरीके शराब डंप कर रहे थे। इसी जगह पर कुछ समय पहले फायरिंग भी हुई थी।
क्या कहते है थाना इंचार्ज अशोक शर्मा
शराब तस्करों के खिलाफ थाना इंचार्ज अशोक शर्मा का कहना है कि फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और वे शराब कहां से लेकर आते थे उसके बारे भी पूछताछ की जा रही है।