रोजाना24न्यूज: गाय की तस्करी मामले में जालंधर-पठानकोट हाईवे पर देर रात रेरू पिंड के जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता लुधियाना से एक ट्रक का पीछा करते हुए आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने जालंधर पठानकोट हाईवे पर गाय भरकर ले जा रहे ट्रक को काबू किया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि गाय को ले जा रहे दो ट्रक थे, हालांकि इस दौरान एक ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को काबू कर लिया गया।
हिंदू संगठनों ने उक्त ट्रक में 17 गाय बरामद की। हिंदू संगठनों का कहना है कि रास्ते में ट्रक को हाथ देकर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक नहीं रूका। जब पठानकोट हाईवे पर दोबारा ट्रक को रोकने के प्रयास किया तो ड्राइवर ने ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा दिया। डिवाइडर पर लगी रेलिंग तोड़ डाली। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है।
इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने पहले पीछा कर रहे लोगों को धोखा देने से लिए ट्रक को रामामंडी की तरफ घुमा लिया, लेकिन जब पठानकोट बाइपास पर पहुंचा। जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ट्रक के आगे गाड़ियां लगा दी। ड्राइवर ने ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा कर रेलिंग से टकराया। इसके बाद वह ट्रक छोड़ कर भाग गया, लेकिन हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ने उसे पठानकोट बाइपास से पहले ही पकड़ लिया। ट्रक चालक को पुलिस को हवाले कर दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे ट्रक चालक को भी काबू कर लिया जाएगा।