चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में कई अहम बड़े फैसले लिए गए। आज की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर सरचार्ज बढ़ा दिया गया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 90 पैसे का सेस लगाया है। इस संबंध में मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में लंबे समय से सेस नहीं लगाया गया था, इसकी जरूरत थी, जिसे अब कैबिनेट ने तय कर लिया है। आज राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में कीमतों में बदलाव जरूर आया है।
इन राज्यों में महंगा हुआ पैट्रोल
दरअसल, सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर अब 90 पैसे प्रति लीटर सेस लगा दिया है। उक्त फैसला पंजाब कैबिनेट बैठक में लिया गया है। राजस्थान में पेट्रोल 0.81 पैसे महंगा होकर 108.88 रुपये लीटर पर आ गया। वहीं, डीजल 73 पैसे चढ़कर 94.08 रुपये लीटर पर आ गया। पंजाब में 25 पैसे महंगा पेट्रोल 96.89 रुपये लीटर पर आ गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल 32 पैसा महंगा हो गया है।
जानें बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.74 रुपये और 94.33 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ग्लोबल मार्किट में कच्चे तेल का रेट
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड का भाव 3.90 डॉलर महंगा होकर 98.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, डब्ल्यूटीआई 4.44 डॉलर की तेजी के साथ 92.61 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार कर रहा है।
ऐसे चैक करें दाम
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।