जनता के मन में पुलिस की छवि बिल्कुल ख़त्म हो रही : हनी कंबोज
रोजाना24न्यूज : भाजपा उपाध्यक्ष एडवोकेट हनी कंबोज ने जालंधर शहर के अंतर्गत आते क्षेत्र किशनपुरा, रसता मोहल्ला, करार खाँ मोहल्ला, काजी मंडी, मिठू बसती, मक़सूदा, संतोखपूरा, गांधी कैंप, माई हीरा गेट, खिंगरा गेट, भार्गव कैंप, संगत सिंह नगर, बस्ती दानशमंदा, गास मंडी, नूरपुर, चौगिठी क्षेत्रों में बेरोक टोक बढ़ रही नशा तस्करों की हलचल का जिम्मेवार जालंधर पुलिस को बताते हुए पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा किया है व पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल से तुरंत इस पर नकेल कसने की मांग की है।
हनी ने कहा कि पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते ही आज उक्त क्षेत्रों में नशा तस्कर बैखोफ होकर शहर में नशा तस्करी कर रहे है। तस्करों के मन में पुलिस का कोई खोफ नहीं रह गया है। लगातार उक्त क्षेत्रों के लोग इसकी शिकायत कर रहे है परंतु कार्रवाई करने के बजाए पुलिस जनता से तस्करों के नाम पूछकर है तस्करों को ही बता देती है जिससे तस्कर लोगों के दुश्मन बन गए है व जनता के मन में पुलिस की छवि बिल्कुल खत्म हो रही है।
हनी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल थाना पुलीस, सी.आई.ए स्टाफ़ व तस्करों के गठजोड़ को तोड़े नहीं तो इलाके में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा जिसके जिम्मेवार जालंधर पुलिस कमिश्नर चाहल होगें। कंबोज ने कहा कि जनता की माँग पर ही शहर में नए पुलिस कमीशनर की तैनाती की गई है क्योंकि पहले ही तस्करों व पुलीस की मिलीभगत से शहर का बड़ा नुक्सान हो चुका है जिसके खिलाफ शहरवासियों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है।