रोजाना24न्यूज: अमृतसर में एक व्यक्ति जाम में फंसा तो उसने रिवॉल्वर निकाल ली। रिवाल्वर की नोक पर उसने जाम खुलवाया और चला गया। हालांकि इस दौरान उसने कोई फायरिंग नहीं की। इसी दौरान किसी ने उसके गनपॉइंट पर ट्रैफिक खुलवाने की वीडियो बना ली।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। फोटो में दिख रहे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि रिवाल्वर लाइसेंसी है या फिर अवैध तरीके से रखा गया है।
व्यक्ति कार में आया था, जाम के कारण गुस्से में आया पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक यह घटना रविवार दोपहर अमृतसर के पुतलीघर मार्केट की है। यहां पर व्यक्ति कार में आया था। इस दौरान वहां काफी देर तक जाम लगा रहा। जब आगे गाड़ियां नहीं हटी तो उसका गुस्सा फूट पड़ा।
वह कार से निकला और लोगों को गाड़ियां हटाने के लिए कहा। जब किसी ने नहीं सुनी तो उसने रिवाल्वर निकाल ली। इसके बाद वह रिवाल्वर को आगे लहराकर गाड़ियां हटाने को कहता रहा। इसे देखकर वहां गाड़ियां रोककर खड़े लोग भी डर गए। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ियां हटा ली।
थोड़ी देर में उसने ट्रैफिक क्लियर करवा दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति के हाथ में रिवाल्वर है। वह रिवाल्वर पकड़े हाथ से ही इशारे कर गाड़ियों को चलने के लिए कह रहा है। उसके हाथ में रिवाल्वर देख दोनों तरफ की रुकी हुई गाड़ियां भी तेजी से चल रही हैं। हालांकि इस दौरान वह किसी पर रिवाल्वर तानता हुआ नजर नहीं आ रहा। इलाके के दुकानदार भी इस बारे में कुछ कहने से कतरा रहे हैं। पुलिस अपने स्तर पर व्यक्ति की पहचान कर रही है।
क्या कहते हैं एसीपी वेस्ट कंवलप्रीत सिंह
एसीपी वेस्ट कंवलप्रीत सिंह का कहना है कि आरोपी के बारे में पता किया जा रहा है। वहीं एसएचओ कैंट खुशबू शर्मा ने बताया कि वीडियो मिलने के बाद से ही आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी व उसके व्हीकल की पहचान की जा सके।