रोजाना24न्यूज: पंजाब के जालंधर शहर में अराजक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोरी और लूट की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। देर रात ग्यारह बजे लाडोवाली रोड पर प्रीत नगर में घर के बाहर खड़ी कार नंबर PB-08AU-1155 को चोर चुराकर ले गए। कार चोर कार में आए और वहां पर पार्क की गई कार को चोरों ने बड़ी आसानी से खोला और लेकर भाग गए।
एक मिनट में गाड़ी चुरा ले गए
कार के मालिक प्रीत नगर निवासी विजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी सफेद रंद की सिटी हांडा जैडएक्स कार नंबर PB-08AU-1155 प्रीत नगर की गली नंबर दो और नौ की पड़ती चौक के पास पार्क की थी। रोजाना काम से लौटने से बाद वहीं पर गाड़ी पार्क करते थे। और लोग भी वहां गाड़ियां पार्क करते हैं। चोर 11 बजकर सात मिनट पर एक कार में आए। 11 बजकर आठ मिनट पर गाड़ी को स्टार्ट कर चुरा ले गए।
पौने बारह बजे गाड़ी चोरी होने के बारे में पता चला
प्रीत नगर में पहले भी गाड़ियां चोरी हुई हैं। एक बार तो चोर यहां पर गाड़ी के चारों टायर उतार कर गाड़ी को ईंटों पर खड़ी करके चले गए थे। हालांकि इस इलाके के आसपास कई नाके हैं, पुलिस भी गश्त करती रहती है। लेकिन फिर भी चोर मान नहीं रहे। कार के मालिक विजय शर्मा ने बताया कि उन्हें कार चोरी होने के बारे में पौने बारह बजे पता चला जब वह सोने से पहले सीसीटीवी देख रहे थे। चोरी की तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।