मुंबई: टॉलीवुड अभिनेता और तेलुगु देशम पार्टी के नेता नंदमुरी तारक रत्न का 39 की उम्र में निधन हो गया। बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। नंदामुरी के निधन के बाद से ही साउथ इंडियन सिनेमा में भी शोक की लहर छा गई है। अल्लू अर्जुन,चिरंजीवी सहित कई और सितारों व फैन्स ने नंदामुरी को श्रद्धांजलि दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद तारक रत्न को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि वह 27 जनवरी को कुप्पम में तेदेपा महासचिव नारा लोकेश की राज्यव्यापी ‘पदयात्रा’ की शुरुआत के दौरान गिर गए थे। सूत्रों ने बताया कि नजदीकी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद, तारक रत्न को आगे के इलाज के लिए नारायण हृदयालय में बेंगलुरू ले जाया गया था।
रिपोर्ट्स में आगे कहा गया कि जब से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब से उनकी हालत बेहद गंभीर थी और शनिवार (18 फरवरी) को उन्होंने अंतिम सांस ली। तारक रत्न, करीब 23 दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे। बता दें कि तारक रत्न, दिग्गज फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एन.टी. रामाराव के पोते और नंदामुरी मोहन कृष्ण के पुत्र थे। सोशल मीडिया पर टॉलीवुड स्टार्स के साथ ही साथ राजनेता भी तारक रत्न को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।