संगरूरः पंजाब में अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। एक ताजा वीडियो संगरूर के सुनाम के जगतपुरा बस्ती का वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक शख्स को इतनी बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। जिसको आप देखकर सोचने पर मजबूर हो जाओगे कि पंजाब में हो क्या रहा है जिस तरीके से इस शख्स को पीटा जा रहा है।इतनी बेरहमी से पिटाई करने का मामला अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। जो शख्स जमीन पर गिर कर अपने आपको बचाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन लोहे की रॉड से उनकी टांगों और शरीर पर लगातार आरोपी पीटते रहते हैं।
यह घटना 15 फरवरी की है लेकिन इसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद आज एसएसपी संगरूर सुरिंदर लांबा ने इस मामले में एफआईआरबी मीडिया के सामने जारी की फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने धारा 307, 323, 324, 325, 506, 148, 149 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीटने वाले शख्स का नाम सोनू कुमार है। जोकि सुनाम के ही जगतपुरा बस्ती का रहने वाला है। उसको पीटने वाले ही कुछ लोग वहां के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस की एफआईआर के अनुसार जो पीड़ित सोनू कुमार ने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए हैं। उसमें बताया गया है कि पीड़ित सोनू कुमार अपने बड़े बेटे के साथ जगतपुरा बस्ती में ही अपने पिता के घर लकड़ी से चलने वाला पानी गर्म करने वाला गीजर लेने के लिए जा रहा था। जब वो जहां पानी का आरो सिस्टम लगा होता है और एक पंचर फैक्ट्री के पास पहुंचता है। तभी कुछ लोग उसको घेर लेते हैं और फिर वहां पर इस घटना को अंजाम दिया जाता है। सोनू ने पुलिस को बताया कि लोहे की रॉड के साथ उसके शरीर और टांगों पर हमला किया गया।
एक लोहे की रॉड पर मोटरसाइकिल चकरी फिट की हुई थी, जो मुझे मारने की नियत के साथ मेरे पर हमला किया गया था। लेकिन मैंने अपने हाथ आगे कर अपने आप को बचाने की कोशिश की। इसके बाद कुछ लोग वहां पर आए फिर उसके बेटे ने उनके घर सूचना दी इसके बाद उनको सुनाम के एक प्राइवेट बसंत अस्पताल में लेकर गए। जहां पर उसके शरीर पर चोटें ज्यादा होने के चलते उसको बठिंडा के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने सोनू कुमार के बयान दर्ज कर लिए हैं और उसी के तहत इन धाराओं के तहत 307, 323, 324, 325, 506, 148, 149 IPC मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को तलाश जारी है। पुलिस की एफआईआर के अनुसार सोनू कुमार ने इस मारपीट की वजह बताई है कि उसका बस्ती के रहने वाले व्यक्ति के साथ कोई पुराना केस अदालत में चल रहा है। जिसको लेकर उक्त व्यक्तियों ने उस पर हमला किया है।
सुनाम के एसएचओ अजय कुमार ने बताया इसे मामला कुछ दिन पुराना है हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स को कुछ लोगों ने बेरहमी के साथ लोहे की रॉड के साथ पीटा है। हमने अस्पताल जाकर उनके बयान दर्ज किए उनकी टांगों और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। हमने पीड़ित शख्स के बयान के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना सुनाम के जगतपुरा बस्ती की है।