बठिंडा: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। कोटफत्ता बठिंडा देहाती से आप के विधायक हैं। कोटफत्ता को विजिलेंस ने राजपुरा से गिरफ्तार किया। कुछ दिन पहले बठिंडा में उनके प्राइवेट पीए रिशम सिंह को 4 लाख रिश्वत ते समेत पकड़ा गया था। उस वक्त विधायक से भी करीब 4 घंटे तक सर्किट हाउस में पूछताछ की गई थी।
हालांकि उस वक्त विजिलेंस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। जिसके बाद आप सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई थी। बठिंडा के सर्किट हाउस में कुछ दिन पहले जब उनके प्राइवेट PA रेशम सिंह ने रिश्वत की रकम ली तो विधायक कोटफत्ता गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे।
विजिलेंस ने DSP संदीप सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की थी। गिरफ्तारी के दौरान PA रेशम सिंह ने भागने की भी कोशिश की। हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद विधायक को भी टीम ने हिरासत में ले लिया। दोनों को सर्किट हाउस में बैठाकर कई घंटों तक पूछताछ की गई।