रोजाना24न्यूज: मोहाली के खूनीमाजरा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में कुछ छात्रों ने बाहरी युवकों को साथ लेकर कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों पर तलवारों व रॉडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक छात्र शिवम कुमार की बाएं हाथ की दो अंगुलियां कट गईं। साथ ही दो अन्य छात्र राजकुमार और सिद्धार्थ भी बुरी तरह घायल हो गए। शिवम कुमार को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है। खरड़ सिटी पुलिस ने शिवम कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए योगेश राणा, मानवीर और सतवीर को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें खरड़ अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार शिवम कुमार अपने साथियों के साथ शाम पांच बजे हॉस्टल के बाहर मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान इसी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा योगेश राणा अपने कुछ बाहरी साथियों समेत मैदान में आ गया। बाहर के लोगों पर एतराज जताते हुए शिवम व उसके साथियों ने योगेश राणा से कहा कि पांच बजे के बाद हॉस्टल कांप्लेक्स में बाहरी लोगों का आना मना है। इस बात को लेकर योगेश राणा गुस्से में आ गया और उसने शिवम के दोस्त राजकुमार को थप्पड़ मार दिया और अपने साथियों समेत वहां से चला गया। शिवम व उसके साथियों ने इस घटना की शिकायत हॉस्टल के वार्डन से की लेकिन वार्डन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद रात आठ बजे योगेश राणा, मानवीर और सतवीर अपने साथ 25-30 अज्ञात युवकों को लेकर हॉस्टल में आ गया। इन सभी के पास तलवार, राड व अन्य घातक हथियार थे। हॉस्टल में घुसते ही उन्होंने शिवम व उसके साथियों पर तलवारों व रॉडों से हमला कर दिया। योगेश राणा ने किरपान से शिवम कुमार पर वार किया। तलवार के वार से बचने के लिए शिवम ने अपना बायां हाथ आगे कर दिया। तलवार का वार उसकी बाएं हाथ की अंगुलियों पर लगा जिससे शिवम कुमार की छोटी अंगुली पूरी तरह कट गई जबकि उसके साथ वाली अंगुली आधी कट गई। योगेश राणा इन सभी को जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला। घायल शिवम कुमार, राजकुमार तथा सिद्धार्थ को हॉस्टल में रह रहे साथियों ने सरकारी अस्पताल खरड़ पहुंचाया, जहां शिवम कुमार की हालत खराब होने के कारण उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।