भिखीविंदः पंजाब के युवाओं को नशे का दैत्य लगातार खा रहा है। हाल ही में एक मामला खेमकरण विधानसभा क्षेत्र के भिखीविंद थाना क्षेत्र के पुहला गांव से सामने आया है जहां 45 वर्षीय रवेल सिंह पुत्र शेर सिंह ने नशे का इंजेक्शन लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसके 2 बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि मृतक अपने ससुराल के गांव बोहरू में काम करता था और आज वह अपने गांव पुहला आया जहां उसने नशे का इंजेक्शन लगा लिया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से नशा कर रहा था, जिसके कारण आज भी उसने नशा का इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गयी। सरकार के पंजाब में नशा खत्म करने के दावे खोखले निकल रहै हैं, जिसके कारण आए दिन पंजाब के नोजवान इसी तरह नशे के कारण अपनी जान गवा रहै है।
इस संबंध में भिखीविंद थाने के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सीता के बयान पर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद बनती कारवाई की जाएगी। गांव में नशे की अवैध बिक्री के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है और उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं।