रोजाना24न्यूज: भारत यूथ फ़ेडरेशन की तरफ़ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन का आयोजन रख बाग़ के ओपन एयर थिएटर में किया गया जिसमें लुधियाना के प्रमुख कॉलेज एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्पांजलि दे कर किया गया।
भारत यूथ फ़ेडरेशन के संस्थापक सदस्य गुनीत खेड़ा, प्रणव मिश्र, अनुभव बाली, पीयूष मिश्रा, खेवन बंसल, काजल चौहान ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी पोस्टर मेकिंग का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ व युवा प्रतिभागियों में जोश का नया संचार हुआ।
युवाओं के लिए प्रतिबद्ध भारत यूथ फ़ेडरेशन साल भर ही युवाओं के माध्यम से समाज में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करता रहता है। खेड़ा ने बताया कि फ़ेडरेशन पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए कटिबद्ध है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सोनिया, सुजाता और आशीष ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हर साल की तरह इस साल भी फ़ेडरेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनज़र पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन किया जिस में प्रथम स्थान पर काजल, द्वितीय स्थान पर वैशाली और तीसरे स्थान पर रेखा कुमारी रही। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा अद्भुत प्रस्तुतियाँ की गई जिस में “नो मोर वायलेंस” पर एक स्किट की गई जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण बनी। इस मौक़े पर काफ़ी युवाओं ने फ़ेडरेशन की सदस्यता भी हासिल की और भविष्य की गतिविधियों में शामिल होने के लिए उत्साह और जोश दिखाया। कार्यक्रम में भारत यूथ फ़ेडरेशन के सदस्य अखिलेश नायर, शैलेंद्र तिवारी, अभिषेक डोगरा, पारस अग्रवाल, मनजीत झा, अनुज बेनीवाल, आशुतोष, सानिया आदि उपस्थित रहे।