मोहालीः शहर में पंखे से फंदा लगाकर युवती के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना फेज-8 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव में कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक युवती के परिजनों के बयान पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया है। आरोपी की पहचान गैवी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में कमलदीप सिंह निवासी बरनाला ने बताया कि उसकी बड़ी बहन जसवीर कौर (26) करीब 10 साल से मोहाली में रह रही थी।
वह ब्यूटी पार्लर और शूटिंग का काम करती थी। छह मार्च को दोपहर करीब सवा तीन बजे जसवीर की सहेलियों का फोन आया कि जसवीर बीमार है और उसे वे फेज-6 स्थित अस्पताल लेकर जा रही हैं। कुछ समय बाद पता चला कि जसवीर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं उन्हें उनकी बुआ की लड़की कृष्णा ने बताया कि उसे सुबह जसवीर का फोन आया था और वह कह रही थी कि गैवी ने उसके साथ प्यार में धोखा किया है। उसने अब तक शादी करने का आश्वासन देकर उसे कहीं और भी शादी नहीं करने दी। वहीं अब जब उसे शादी के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इससे वह परेशान है। इसके कुछ देर बाद उसे पता चला कि जसवीर कौर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जसवीर कौर के पिता बलदेव सिंह ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसे किसी ने मारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी के आत्महत्या करने का पता चलने पर वह मोहाली पहुंचे तो पुलिस के सामने देखा कि जिस पंखे पर उसके लटकने की बात कही गई है, वह पूरी तरह सही सलामत है। अगर बेटी ने उस पंखे पर फंदा लगाया होता तो उसकी पंखुडी मुड़ गई होती और पंखे पर लगी धूल भी नीचे गिरी होती लेकिन यहां न तो पंखे की पंखुड़ी मुड़ी है और न ही उस पर लगी धूल नीचे गिरी। इतना ही नहीं, उसकी सहेलियों ने कहा था कि उसने कमरे की कुंडी लगाकर फंदा लगाया है। लेकिन कमरे की कुंडी बिल्कुल सही है।
पुलिस जांच अधिकारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि युवती के आत्महत्या करने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया था। युवती ने जिस कमरे में फंदा लगाया, उसके साथ वाले कमरे में से किसी तरह उसकी सहेलियों ने आकर दरवाजा खोला और लड़की को फंदे से उतारकर फेज-6 के सिविल अस्पताल में पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। इस मामले की जांच चल रही है और जो भी आरोपी होगा, उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।